top of page
Search

असम में बाढ़ (Flood in Assam)

असम में भारी बारिश के कारण बाढ़ की भयावह स्थिति पैदा हो गयी है। पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है और रुकने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विज्ञान ने भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिससे लोगो में और भी ज्यादा डर का माहौल है।

एक महीने में ये दूसरी बार बाढ़ आयी है जिससे लोगो की जीवन पर काफी बुरा असर पड़ा है लोगो की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है।



पिछली बार की बाढ़ से १० लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे, इस बार ये आकड़ा और भी बढ़ने की आशंका है।


बाढ़ का पानी सैकड़ो गाओं को तथा कई सहरो में घुसने के कारण वहां की स्थिति बहोत बिगड़ गयी है।


गाओं में हजारो घर पानी में डूब गए है और बहोत सारे पालतू पशु भी बाढ़ की पानी में बह गए है। लोगो का घर बार सब बाढ़ के पानी में डूब गया है लोग रोड पर, बांध पर रहने को मजबूर हो गए है।


कपिली नदी का जलस्तर ख़तरे के निशान के पार हो गयी है। इसका पानी होजाइ जिला, जोगिजान, चापरमुख सहित कई जगहों में घुस गया है।



उधर पहाड़ी जिला डिमा हसाव के हफ्लोंग में जगह जगह रास्ता टूटने से कई गाड़िया दुर्घटना ग्रस्त हुई है साथ ही यातायात पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है, कई जगह यातायात पूरी तरह बंद हो गयी है। जिला में स्थित डेम का पानी छोड़ने से भी नदियों का जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है।


लोग बारिश रूकने का इंतज़ार कर रहे है और भगवान से प्रार्थना कर रहे है ताकि उनका जीवन पहले जैसा सामान्य हो जाये।

#Flood_In_Assam #Assam_Flood #Flood_Water #Kapili_River #Hojai_Flood #Jugijan_Flood #Flood

12 views0 comments

Recent Posts

See All

You are searching for the best Packers and Movers in Guwahati. Let's see how a packers and movers become the best in packing and moving. Satisfaction of Customers Good Behaviour to customer Rate of mo

#Packers_Movers #Shifting_Services #Relocation_Services #Guwahati 1. Awesome Packers and Movers 2. Movers Services 3. Agarwal Packers 4. Gati Packers and Movers 5. VRL Packers and Movers They Provide

bottom of page